• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 26 सितम्बर, 2025

Publish Date : 27/09/2025
WhatsApp Image 2025-09-26 at 10.11.10 PM

================================
जिला प्रशासन की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रखंड संसाधन केन्द्र (BRC) स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तथापि, समीक्षा उपरांत पाया गया कि अनेक प्रखंडो का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है तथा कई छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की दिशा में अबतक अग्रेतर करवाई नहीं की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे दो दिनों के भीतर शेष छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें।

साथ ही उपायुक्त ने यह भी निदेशित किया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरसी तथा सीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर छूटे हुए छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

 

WhatsApp Image 2025-09-26 at 10.11.10 PM