सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 25 सितम्बर, 2025

“स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित..
आज दिनांक 25 सितम्बर, 2025 को सरायकेला-खरसावाँ जिला अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” राष्ट्रीय व्यापी सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंड एवं पंचायतों में अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सफाई अभियान, स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण, स्वच्छता शपथ आदि प्रमुख रही। इन कार्यक्रमों में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह (S.H.G.), ग्रामीण जन एवं सामाजिक संगठनों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्यक्रम न होकर निरंतर जनआंदोलन का स्वरूप लेनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक दायित्व निभाना होगा। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई सुनिश्चित करना, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों को सक्रिय रखना, कचरा प्रबंधन एवं अपशिष्ट निस्तारण की समुचित व्यवस्था करना तथा प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जनसहभागिता को बढ़ावा देना आवश्यक है।
अभियान के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया गया कि स्वच्छता जीवन शैली का अभिन्न अंग है और यह स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं समाज के लिए अनिवार्य है। इस दौरान नागरिकों को जागरूक किया गया कि छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े परिवर्तन ला सकते हैं तथा स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो सकते हैं।