सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 25 सितम्बर, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक सम्पन्न..
=============================
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्रीमती पारुल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री रौशन कुमार, उप निबंधक पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल) सहित सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विभागवार राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई तथा वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिन विभागों का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया, उन्हें इसी प्रकार नियमित कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया। वहीं जिन विभागों की कार्य प्रगति धीमी पाई गई, उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश :
▪️प्रत्येक विभाग निर्धारित समयावधि में राजस्व संग्रहण का लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे।
▪️लंबित करों एवं बकाया राशि की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
▪️नगर निकायों को होल्डिंग टैक्स एवं अन्य कर संबंधी लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश।
▪️अवैध खनन, अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु सघन जांच एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
▪️सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करें तथा किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने एवं विकास कार्यों को गति देने के लिए आंतरिक संसाधनों को बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत प्रयासरत रहने का निर्देश दिया।