सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 24 सितम्बर, 2025

दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न…
============================
आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 सितम्बर, 2025 को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह ने की तथा पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत उपस्थित रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता, अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा विभिन्न पूजा पंडालों के समिति सदस्य एवं शांति समिति के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों एवं नगर क्षेत्रों से आए समिति सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अवगत कराया गया। सर्वसम्मति से यह बताया गया कि जिले में सभी समुदायों के सहयोग से हर्षोल्लास एवं भाईचारे के वातावरण में त्यौहार मनाया जाता है।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला एवं पुरुष बल की समुचित तैनाती की जाएगी, जिनमें कुछ पुलिस पदाधिकारी वर्दी में भी रहेंगे। उन्होंने समिति सदस्यों को अपने वॉलिंटियर्स को नियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के साथ टैग करने तथा आमजन के साथ सहयोगात्मक एवं समन्वयपूर्ण व्यवहार रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आदित्यपुर, गम्हारिया एवं सरायकेला सहित प्रमुख मार्गों पर एवं पूजा पंडालों के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, जिससे आमजन की आवाजाही निर्बाध हो सके तथा त्योहार को सुरक्षित एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
👉 बैठक में दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश :
▪️सभी पूजा पंडाल केवल पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही स्थापित किए जाएँ तथा प्रत्येक पंडाल में महिला एवं पुरुष आगंतुकों हेतु पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
▪️सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से अधिष्ठापित किया जाए तथा पंडाल समिति के वॉलिंटियर्स की पहचान हेतु आई-कार्ड निर्गत कर समान वेशभूषा धारण कराई जाए।
▪️सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ अथवा अमर्यादित सामग्री के प्रसारण/प्रचारण पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
▪️नगर निगम एवं नगर पंचायतों को साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, कूड़ेदान की पर्याप्त उपलब्धता तथा पार्किंग स्थल चिह्नित कर विशेष रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
▪️विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
▪️स्वास्थ्य विभाग को सभी पूजा पंडालों एवं विसर्जन स्थलों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया।
▪️सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर क्षेत्र के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विसर्जन घाटों पर गोताखोरों की तैनाती, समुचित प्रकाश व्यवस्था, उपयुक्त दूरी पर बैरिकेटिंग, आवश्यकता अनुसार JCB/हाइड्रा जैसे उपयोगी वाहनों की उपलब्धता तथा अन्य सभी आवश्यक तैयारियाँ समयपूर्व सुनिश्चित करें।
▪️अग्निशमन विभाग को अगलगी जैसी आकस्मिक घटनाओं से बचाव हेतु पूर्ण तत्परता रखने का निर्देश दिया गया।
▪️यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु बड़े वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण रहेगा।
▪️मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में सम्पन्न कराई जाएगी।
बैठक कर दौरान समिति सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि आदित्यपुर स्थित कई पूजा पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन इस वर्ष जयप्रकाश उद्यान घाट पर किया जाएगा। इस बार विसर्जन इस वर्ष जयप्रकाश उद्यान घाट पर किया जाएगा।