• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 07 जून 2025

Publish Date : 09/06/2025
dcsirkuchai

उपायुक्त ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कल्याण अस्पताल, कुचाई का औचक निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
=================================

जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आज कुचाई प्रखंड अंतर्गत कल्याण अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सनमत फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि अस्पताल में कुल 50 बेड की उपलब्धता के बावजूद केवल 9 मरीज ही भर्ती हैं तथा प्रतिदिन की ओपीडी संख्या भी अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए।

एक्स-रे मशीन को अप्रचालित (नॉन-फंक्शनल) पाए जाने पर उसे शीघ्र चालू करने हेतु आवश्यक तकनीकी उपाय करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बिना वैध कारण के अनुपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई तथा वेतन में कटौती करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक एवं कर्मी मरीजों के प्रति सहयोगपूर्ण, संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करें ताकि मरीजों की संतुष्टि और अस्पताल में उपस्थिति दोनों में वृद्धि हो सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश –

अस्पताल परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

भर्ती मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

समस्त पंजी एवं रजिस्टरों का नियमित एवं व्यवस्थित संधारण हो।

सूचना पटल पर रोस्टरवार चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति प्रदर्शित की जाए।

मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना आदि के तहत लाभान्वित किया जाए।

उपायुक्त ने एमटीसी (Malnutrition Treatment Centre) की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित करते हुए SAM (Severely Acute Malnourished) एवं MAM (Moderately Acute Malnourished) बच्चों की पहचान कर समयबद्ध रूप से भर्ती कराने को कहा।

इस अवसर पर उन्होंने महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को उनके बेहतर इलाज हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कल्याण अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सुविधा शीघ्र सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।

 

dcsirkuchai kuchai12 dcsir kuchai3