सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 24 सितम्बर, 2025

उपायुक्त के निदेशानुसार अवैध बालू उत्खनन पर की गई कार्रवाई..
=============================
आज दिनांक 24.09.2025 को उपायुक्त के निदेशानुसार जिला खनन विभाग, थाना प्रभारी (राजनगर) तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत स्थित छेलकानी एवं कोलाबेडिया नदी घाट का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उक्त घाटों पर किसी भी व्यक्ति अथवा वाहन द्वारा अवैध बालू उत्खनन करते हुए नहीं पाया गया। तथापि, घाटों पर अवैध उत्खनन हेतु प्रयुक्त डोंगी नाव (प्लेटफार्म) पाई गई। प्रशासन की सख़्ती के तहत पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से सभी डोंगी नावों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसी क्रम में अंचल अधिकारी इचागढ़ श्री दीपक कुमार द्वारा इचागढ़ क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी वाहन को अवैध खनन करते हुए नहीं पाया गया, तथापि लगभग 5000 पी.एफ. की अवैध बालू का स्टॉक पाया गया, जिस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि उक्त कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी की उपस्थिति में की गई तथा जिले में अवैध बालू उत्खनन एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।