• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 24 सितम्बर, 2025

Publish Date : 27/09/2025
AGRI MEETING (2)

कृषि एवं सम्बद्ध विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त नें की समीक्षा….

निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…
==============================
आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व बैठक के निर्देशों के आलोक में की गई प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभागवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कृषि विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पंजीकरण लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने हेतु सभी पंचायतों में शिविर आयोजित करने, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के शेष किसानों का e-KYC सुनिश्चित करने, समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण कराने, लंबित डीप बोरिंग कार्य पूर्ण करने तथा किसानों को मिट्टी परीक्षण हेतु प्रेरित कर उनकी भूमि की उर्वरता के अनुरूप खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उद्यान विभाग को शिमला मिर्च, अदरक, संरक्षित एवं खुले वातावरण में फूलों की खेती, स्ट्रॉबेरी, केला, मधुमक्खी पालन एवं नर्सरी जैसे लाभकारी कार्यों से किसानों को जोड़ने तथा समय पर सब्जी एवं मौसमी फल बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच शीघ्र पशु वितरण करने और लंबित आवेदनों का नियमानुसार निपटारा कर योग्य किसानों को अनुदान का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग को तालाब जीर्णोद्धार एवं डीप बोरिंग हेतु प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने तथा पंपसेट, ट्रैक्टर जैसे कृषि सहायक उपकरणों का पात्र किसानों के बीच वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सहकारिता विभाग को बिरसा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सभी पात्र किसानों को जोड़ने, सभी लैम्प को इलेक्ट्रॉनिक/ऑनलाइन मोड में कार्यरत करने, विभागीय कार्यों को पूर्णतः डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विकसित कर पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा धान अधिप्राप्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं की नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग करें, ताकि समयबद्ध लक्ष्य प्राप्त हो सके और सभी पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी श्री नीलकमल, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री रौशन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

AGRI MEETING (2) AGRI MEETING (3) AGRI MEETING (4) AGRI MEETING (1)