• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 06 जून 2025

Publish Date : 09/06/2025

उपायुक्त ने नगर परिषद कपाली का किया औचक निरीक्षण…

बकरीद पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई एवं सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा
===============================

जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आज नगर परिषद, कपाली का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार एवं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई की स्थिति तथा कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बकरीद पर्व को लेकर नगर परिषद, कपाली क्षेत्र में की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था संधारण, स्वच्छता, कुर्बानी के अवशेष निस्तारण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण विशेष सतर्कता बरतते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में स्थित मस्जिदों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की जाए। साथ ही मुख्य मार्गों एवं प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्ती दल सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि चिन्हित संवेदनशील स्थलों एवं बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, थाना प्रभारी कपाली एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।