सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 19 सितम्बर, 2025

“पोषण माह–2025″ के तहत जागरूकता रथ को उपायुक्त ने किया रवाना, हस्ताक्षर अभियान भी किया गया शुभारंभ…
=============================
आज दिनांक 19 सितम्बर, 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर से पोषण माह–2025 के अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान का भी विधिवत शुभारंभ किया गया।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य समाज में कुपोषण को समाप्त करना तथा बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जन्म के छह माह तक केवल माँ का दूध ही दिया जाना चाहिए तथा छह माह के उपरांत स्तनपान के साथ-साथ पूरक आहार देना आवश्यक है। बच्चों को दिन में 3 से 5 बार घर का बना ताज़ा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना चाहिए, जिसमें हरी सब्ज़ियाँ, दाल, अनाज, अंडा, दूध एवं मौसमी फल सम्मिलित हों। संतुलित आहार से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सहिया, सेविका एवं पोषण सखियों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और प्रत्येक परिवार को पोषण माह को जन-आंदोलन के रूप में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में उपस्थित जनसमुदाय को पोषण शपथ भी दिलाई गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित संदेशों वाले पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें “संतुलित आहार जब खायेंगे, सुपोषण हम पायेंगे”, “सुपोषित माँ से स्वस्थ जीवन की शुरुआत” जैसे महत्वपूर्ण संदेश अंकित थे।
ज्ञात हो कि यह अभियान 16 अक्टूबर, 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संचालित रहेगा।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, विभिन्न प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, सेविका एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।