सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 16 सितम्बर, 2025

प्रधानमंत्री खान क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY) एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (DMFT) की 10वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आज राजनगर प्रखंड मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड अंतर्गत 10 विद्यालयों से कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के 100 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता उपरांत सभी प्रतिभागियों के बीच विद्यालयी सामग्री (बैग) का वितरण किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, ज्ञानवर्धन एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना एवं समाज के भावी नागरिकों को योजनाओं से अवगत कराना था।
इस अवसर पर यह निर्देश दिया गया कि संबंधित विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी ऐसे आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लें तथा प्रतियोगिता आधारित गतिविधियों को समयबद्ध एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराया जाए। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास के कल्याणकारी उद्देश्यों से जोड़े जाने की अपेक्षा की जाती है। साथ ही, अभिभावकों एवं समुदाय को इन गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।