Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 15/09/2025

Publish Date : 19/09/2025
mining (1)

चांडिल क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई : वाहन एवं खनिज जब्त…

उपायुक्त के निदेशानुसार आज दिनांक 15/09/2025 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेरा क्षेत्र में अवैध खनन रोकने हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया।

कार्रवाई के क्रम में––

दो जेसीबी (215 LC) वाहन,

एक हाइवा वाहन (संख्या – JH05DU4942),

दो ट्रैक्टर माउंटेड ड्रिलिंग मशीन तथा लगभग 1800 घनफीट पत्थर खनिज को विधिवत् जब्त किया गया।

इस मामले में जमीन मालिक, वाहन मालिक/चालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी ने कहा कि खनिज संसाधनों की अवैध निकासी एवं परिवहन पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो। जब्त खनिज एवं वाहनों के संबंध में विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम हेतु नियमित निरीक्षण एवं संयुक्त गश्ती अभियान निरंतर संचालित किए जाएंगे। खनिज संपदा का संरक्षण एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

 

 

mining (2) mining (3) mining (4) mining (1)