सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 15/09/2025

श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त नें नगर निगम, आदित्यपुर क्षेत्र अतर्गत स्थित विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण…
सम्बंधित पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश….
==================================
आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावाँ पूर्णतः अलर्ट मोड में सक्रिय है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा आदित्यपुर स्थित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं समिति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए––
▪️ नगर निगम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई कराई जाए तथा स्वच्छता बनाए रखना सुनिश्चित करें।
▪️ विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे, इसके लिए बिजली तारों के समीप स्थित पेड़ों की छंटाई अविलंब कराई जाए।
▪️ श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कीचड़युक्त स्थलों पर स्लैग/मुरुम डालकर समतलीकरण सुनिश्चित किया जाए।
▪️ पूजा पंडाल परिसर एवं आसपास पर्याप्त एवं कार्यशील प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
▪️ भीड़ प्रबंधन हेतु अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं तथा पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से लागू की जाए।
▪️ अग्निशमन विभाग द्वारा फायर टेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुसार सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।
▪️ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस एवं चिकित्सा दल की तैनाती की जाए, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सुविधा उपलब्ध हो सके।
▪️ पुलिस विभाग द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।
उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “दुर्गा पूजा सभी के लिए है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा वाहन निर्धारित स्थलों पर ही खड़ा करना चाहिए। अनुशासन बनाए रखने से यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।”
इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, यातायात निरीक्षक श्री अजय तिवारी सहित केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष श्री जगदीश नारायण चौबे एवं विभिन्न पूजा पंडाल समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।