सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 15/09/2025

उपायुक्त के निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत नवागाँव तथा मुड़कुम में ग्रामीण जनसमूह के बीच चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाओं के संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में 1098 तक व्यापक पहुँच सुनिश्चित करना तथा बाल सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी विषयों पर लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई कि आपातकालीन स्थिति में बच्चों की सहायता एवं सुरक्षा हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर निःशुल्क कॉल किया जा सकता है। साथ ही बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन, बाल तस्करी की रोकथाम एवं बाल अधिकारों की रक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।
ग्रामीणों को बताया गया कि 1098 सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और इस पर की गई कॉल पूरी तरह गोपनीय रहती है। यह भी स्पष्ट किया गया कि प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाती है और संकटग्रस्त बच्चों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाता है।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा बाल संरक्षण से संबंधित संदेशों को गंभीरता से ग्रहण किया।