• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 06 जून 2025

Publish Date : 09/06/2025

उपायुक्त ने किया ईचागढ़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समस्याओं का ससमय एवं नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करें- उपायुक्त

राजस्व व भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन हेतु पंचायतवार विशेष शिविर आयोजित करें– उपायुक्त
============================

जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय, ईचागढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा तथा पंचायत अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अभिलेखों की जांच कर कार्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई, योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं महिला स्वंय सहायता समूहों एवं किसानों की आयवृद्धि हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

कृषि एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष बल…

उपायुक्त ने किसानों के बीच उपजाऊ किस्मों के अनाज और मौसमी सब्जियों के बीज वितरण को सुनिश्चित करने तथा स्थानीय युवाओं व स्वंय सहायता समूह की दीदियों को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सकारात्मक प्रयास किए जाने का निर्देश दिया।

राजस्व मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल..

अंचल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राजस्व एवं भूमि विवाद संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी मामलों के नियमानुसार शीघ्र निष्पादन हेतु पंचायतवार विशेष शिविर आयोजित करने तथा उनमें प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु निर्देश..

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, दवा वितरण, स्टॉक पंजी मिलान एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अनुपस्थित कर्मियों से कारण पूछ कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने,स्टॉक पंजी अद्यतन रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार,चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

dcsirvisit dcsirvisit2 ichagarh124