सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 14 सितम्बर, 2025
चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में बार भवन (Bar Building) का ऑनलाइन शिलान्यास दिनांक 16 सितम्बर को आयोजित होगा…
================================
भवन निर्माण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में निर्मित होने वाले बार भवन (Bar Building) का ऑनलाइन शिलान्यास आगामी दिनांक 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार श्री हेमन्त सोरेन तथा माननीय मुख्य न्यायाधीश, झारखण्ड उच्च न्यायालय श्री तरलोक सिंह चौहान के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम अपराह्न 4:00 बजे अनुमंडलीय न्यायालय परिसर, चांडिल में आयोजित होगा। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता गण, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी सहभागिता रहेगी।
निर्मित होने वाला यह भवन अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन कार्यों से संबद्ध व्यक्तियों के लिए आवश्यक अधिसंरचना उपलब्ध कराएगा तथा न्यायिक कार्यों को और अधिक सुगम एवं सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।