सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 11 सितम्बर, 2025

आज दिनांक 11.09.2025 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना, सरायकेला-खरसावाँ अंतर्गत अभिभावक-शिक्षक बैठक (Parents Teacher Meeting) संबंधी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
दिनांक 08 से 13 सितम्बर 2025 तक आयोजित इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जागरूकता रथ द्वारा जनसामान्य को विद्यालयों में आयोजित बैठकों की उपयोगिता एवं महत्त्व से अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी उपलब्धियों एवं समस्याओं के समाधान का एक प्रभावी मंच है। इस प्रकार की बैठक से न केवल बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा। सभी अभिभावक इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों की शिक्षा, उपस्थिति तथा शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाली शैक्षणिक कठिनाइयों का समाधान निकालना, विद्यालयों में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा विद्यालय त्याग दर को न्यूनतम करना हमारी प्राथमिकता है।
मध्यान्ह भोजन, वर्दी, छात्रवृत्ति एवं पठन-पाठन सामग्री जैसी योजनाओं की नियमितता एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना तथा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों के सहयोग से शैक्षणिक वातावरण को और अधिक प्रभावी एवं अनुशासित बनाना इस अभियान की प्रमुख विशेषता है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।