• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक– 06 जून 2025

Publish Date : 09/06/2025
dcvc2

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न…

विभिन्न आपदाओं से संबंधित मामलों पर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का लिया गया निर्णय…

==============================

जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त-सह-परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला व चांडिल) तथा सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार द्वारा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना (15), वज्रपात (2), पानी में डूबना (5), अतिवृष्टि (37), तथा अग्निकांड (1) से प्रभावित मामलों सहित कुल 61 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं।

सदस्यों द्वारा बिंदुवार चर्चा के उपरांत उपायुक्त ने सभी वैध आवेदनों का सत्यापन शीघ्र कर अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने तथा प्रभावित परिवारों को शीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश….

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आपदा से संबंधित सभी मामलों में आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित की जाए, ताकि सहायता राशि का समय पर वितरण किया जा सके। संबंधित सभी विभाग इस कार्य को प्राथमिकता दें।

आपदा प्रबंधन योजनाओं का पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करें – उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध हो,इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, “आपदा के समय क्या करें और क्या न करें” विषयक जागरूकता कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्रों और विद्यालयों में आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

 

dcvc1 dcvc2