• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 09 सितम्बर 2025

Publish Date : 10/09/2025
posahaar (4)

मिशन सक्षम आंगनवाड़ी के अंतर्गत सरायकेला में “BN शिशु घर” का उद्घाटन

पोषण एवं बाल विकास को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बीएन वेलफे़यर फ़ाउंडेशन ने अपने कार्यक्रम ‘बीएन शिशु घर’ के अंतर्गत झारखंड के सरायकेला जिले के पठानमारा और दोबाडिह आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण किया। यह पहल इम्पैक्ट फाॅर न्यूट्रिशन परियोजना के तत्वाधान में की गई और इसे पोषण अभियान, मिशन सक्षम आंगनबाड़ी तथा नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं ब्लाॅक कार्यक्रम से भी जोड़ा गया है।

इन आंगनबाड़ी केन्द्रों के नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत 9 सितम्बर 2025 को उद्घाटन समारोह आयोजित किया। उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर श्री नीतीश कुमार सिंह द्वारा रिबन काट के किया गया। साथ ही पोषण वाटिका में पौधारोपण भी किया। डीएसडब्लूओ श्रीमती सत्या ठाकुर, सीडीपीओ सुरुचि एवं सुपरवाइजर सविता सिंहा उपस्थित रहे ।

नवीनीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और माताओं के लिए बेहतर सुविधाएँ, स्वच्छ वातावरण और पोषण जागरूकता के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के बच्चों को स्वस्थ, सुरक्षित और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण प्रदान करना है।

इस अवसर पर बीएन वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन के निदेशक श्री मानस रघुवंशी ने कहा

‘‘आंगनबाड़ी केंद्र नन्हें बच्चों की शिक्षा और पोषण का पहला आधार हैं। हमारा प्रयास है कि इन केंद्रों को ऐसी जगह बनाया जाए जहाँ बच्चे सुरक्षित महसूस करें, सीखें और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ें। पोषण अभियान,मिशन सक्षम आंगनबाड़ी जैसी राष्ट्रीय पहलों के अनुरूप यह कदम बच्चों और माताओं के जीवन में ठोस बदलाव लाने की दिशा में है।’’

इंपैक्ट फाॅर न्यूट्रीशन की ओर से उपस्थित अंक फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक किशोर ने कहा

‘‘ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी का सशक्तिकरण बच्चों और माताओं के जीवन स्तर को बदल सकता है। आकांक्षी जिला एवं ब्लाॅक कार्यक्रम में शामिल इस प्रयास से न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ मिलेगा बल्कि यह पूरे जिले के लिए एक माॅडल बनेगा।’’

इस मौके पर इस पहल से जुड़े सहयोगी तनवीर और सोनू , आंगनवाड़ी की धात्री और गर्भवती महिलाएँ एवं मुख्य सेविका, सहायिका आदि उपस्थित रहे ।

 

posahaar (4) posahaar (5)  posahaar (6)  posahaar (3)