सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 2 सितम्बर, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं एवं मांगों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…
सरायकेला-खरसावां : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं मांगें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में प्रमुख रूप से गम्हरिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 की महिलाओं द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना अंतर्गत आवेदन करने के उपरांत भी लाभ से वंचित रहने की शिकायत, वृद्धावस्था पेंशन का अवरोध, चांडिल अंचल के कपाली क्षेत्र में भूमि सीमांकन एवं म्यूटेशन से संबंधित समस्या, गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों को जोड़ने हेतु विशेष पंचायत शिविर आयोजित करने की मांग, थाना गम्हरिया अंतर्गत घोड़ा बाबा जाहेर स्थान (बोड़ाम) के द्वितीय चरण में सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सानदावना, सरायकेला में भवन, खेल मैदान एवं शौचालय निर्माण जैसी जनहित से जुड़ी समस्याओं पर आधारित आवेदन प्राप्त हुए।
प्राप्त सभी प्रतिवेदनों को विधिवत अभिलेखित कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया है, ताकि इनका त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।