• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 30 अगस्त 2025

Publish Date : 02/09/2025
khal utsav (1)

ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का उपायुक्त नें किया शुभारंभ….
=================================
सरायकेला-खरसावाँ : बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में आज से ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कैलाश मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, डी.एस.ए. सचिव श्री मोहम्मद दिलदार सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक जनजातीय खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद हजारों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और उचित अवसर मिलने पर ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं—पारंपरिक तीरंदाजी, गुलेल, सेकोर एवं मटका दौड़ आदि—में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत पारंपरिक तीरंदाजी, गुलेल, सेकोर एवं मटका दौड़ के साथ-साथ इनडोर खेल के रूप में चेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

आज की प्रतियोगिताओं में सेकोर खेल के बालिका वर्ग में कुचाई की टीम प्रथम तथा खरसावाँ की टीम द्वितीय रही। बालक वर्ग में संजय सरायकेला एवं सेंट फ्रांसिस की टीम ने संयुक्त रूप से खिताब हासिल किया। गुलेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिरसा साडिल प्रथम एवं विजय मुंडा द्वितीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में सोनम साडिल प्रथम तथा किरण पूर्ति द्वितीय स्थान पर रहीं। मटका दौड़ में रूपाली गगराई प्रथम, सलोनी चाकी द्वितीय एवं रूपा कुरली तृतीय स्थान पर रहीं।

पारंपरिक तीरंदाजी की 30 मीटर प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विशाल कुमार प्रथम एवं धनराज नाग द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में दीपाली राज प्रथम एवं नंदिनी कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 20 मीटर स्पर्धा में बालक वर्ग के जय किशन प्रथम एवं सुमित कुमार द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में श्रुति कुमारी प्रथम एवं नेहा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं।

 

 

khal utsav (2) khal utsav (3) khal utsav (4) khal utsav (1)