• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 29 अगस्त, 2025

Publish Date : 29/08/2025
road safty (2)

अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न…

सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जन-जागरूकता के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिए गए निर्देश…
==============================

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर ठोस योजना तैयार करने और आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त (आदित्यपुर) श्री रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अंचलाधिकारी, यातायात निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा प्रस्तुत की गई। उन्होंने जानकारी दी कि जुलाई 2025 के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 29 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 26 लोगों की मृत्यु तथा 15 लोग घायल हुए हैं। साथ ही, जिले में अब तक 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

बैठक के दौरान अपर उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या विगत माह से अधिक हुई है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी ठोस कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। इस दिशा में सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिलेभर में समय-समय पर विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जाए, ताकि लोग नियमित रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि बस, ऑटो, मैजिक आदि वाहनों में निर्धारित सीट क्षमता से अधिक यात्री न चढ़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए।

अपर उपायुक्त ने यह भी कहा कि मुख्य सड़कों और बाजारों में अवैध वाहन पार्किंग तथा सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेले-दुकान लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए और ऐसे मामलों में नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सभी चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट पर आवश्यकता अनुसार बड़े और स्पष्ट साइनेज बोर्ड तथा सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट पर यातायात पुलिस एवं टाइगर मोबाइल का नियमित भ्रमण एवं गश्ती सुनिश्चित किया जाए, जिससे वाहन चालकों को पहले से ही सतर्कता की जानकारी मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रीय मार्ग, ग्रामीण विकास विभाग तथा पथ निर्माण विभाग सहित सभी कार्यकारी एजेंसियां अपने-अपने अधीन सड़कों की मरम्मती एवं स्ट्रीट लाइट जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को यथाशीघ्र दुरुस्त करें। अपर उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सड़कों का समय पर मरम्मत, यातायात नियंत्रण हेतु पुलिस गश्ती दल का भ्रमण और ट्रैफिक जाँच अभियान अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारी संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें।

 

 

 

road safty (1) road safty (2)