सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 29 अगस्त, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं एवं मांगों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश….
===============================
सरायकेला-खरसावां : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ एवं मांगें प्रस्तुत कीं। उपायुक्त द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को नियमानुसार समयबद्ध निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को हस्तांतरित किया गया।
जनता दरबार में निम्नलिखित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए 👇🏻
▪️ सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-3, दुआनसाई निवासी की पुत्री का नामांकन निजी विद्यालय केरल पब्लिक स्कूल में कक्षा-3 में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) अधिनियम के तहत कराने।
▪️ राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना से जोड़ने।
▪️ राजनगर प्रखंड के टिंटिडीह गाँव के एकल बच्चे को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने।
▪️ गम्हरिया अंचल में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) कराने।
▪️ नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बेरासी सुरंग गाँव में दुर्गा पूजा आयोजन हेतु लाइसेंस (अनुमति पत्र) प्रदान करने।
▪️ कांड्रा थाना क्षेत्र में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में हो रहे स्थानीय अवरोध को रोकने।
▪️ परंपरागत ग्राम प्रधान के पुत्र को ग्रामसभा द्वारा ग्राम प्रधान चुने जाने पर परंपरागत ग्राम प्रधान का दर्जा देकर सम्मान राशि देने समेत विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनता दरबार में प्राप्त इन सभी प्रतिवेदनों को विभागीय अभिलेख में संधारित कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया।