सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 26 अगस्त, 2025

जिला प्रशासन की पहल : उपायुक्त ने आर्चरी खिलाड़ी सुनील कुमार को सीएसआर मद से आर्चरी किट प्रदान किया..
सरायकेला-खरसावां : खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में आज उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में कुचाई प्रखंड के सेरेंगदा गाँव निवासी आर्चरी खिलाड़ी सुनील कुमार को सीएसआर मद से आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।
खिलाड़ी सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने एवं नियमित अभ्यास हेतु उनके पास व्यक्तिगत रूप से आर्चरी किट खरीदने के पर्याप्त आर्थिक संसाधन उपलब्ध नहीं थे। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया था। उपायुक्त द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए आज उन्हें आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हैं।
सुनील कुमार ने आगे कहा कि वे इस किट के माध्यम से नियमित आर्चरी प्रशिक्षण एवं अभ्यास जारी रखेंगे तथा राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह ने खिलाड़ी सुनील कुमार को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन सदैव खेल प्रतिभाओं के साथ है। उन्होंने सुनील कुमार को उनके निरंतर अभ्यास, बेहतर प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की कि वे आगामी समय में राज्य और देश का गौरव बढ़ाएँगे।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री अमित कुमार उपस्थित थे।