सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 अगस्त 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न…
किसानों की आय वृद्धि एवं सशक्तिकरण हेतु दिए गए आवश्यक निर्देश…
===============================
सरायकेला-खरसावां : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता आदि विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी, डेयरी विकास, पशुधन, मत्स्य पालन (केज कल्चर), बागवानी, संरक्षित खेती एवं अर्बन फार्मिंग जैसी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश प्रदान किए कि –
▪️शेष बचे सभी योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से शीघ्र जोड़ा जाए।
▪️मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत सभी लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित कराया जाए।
▪️डेयरी विकास एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर पात्र किसानों को लाभ प्रदान किया जाए।
▪️मत्स्य पालन हेतु प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाए तथा मत्स्य पालकों को सहायक उपकरण एवं बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए।
▪️पशु टीकाकरण से संबंधित लंबित डाटा एंट्री को संबंधित पोर्टल पर शीघ्र अद्यतन किया जाए।
▪️प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यान्वयन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण किया जाए।
▪️किसानों की आय वृद्धि एवं आत्मनिर्भरता हेतु संरक्षित खेती, फूलों की खेती एवं अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाए तथा उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन कर किसानों को जोड़ा जाए।
▪️किसानों को कृषि सहायक उपकरणों के साथ गुणवत्तापूर्ण बीजों का वितरण कर योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि वे आधुनिक एवं उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर उत्पादन एवं आय में वृद्धि कर सकें।
▪️किसानों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए एवं भौतिक सत्यापन कर योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के सशक्तिकरण एवं आय वृद्धि हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र किसान तक इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पहुँचे, इसके लिए विभागों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन एवं सफल किसानों की कहानियों का प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अन्य किसान भी प्रेरित होकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं लक्ष्य आधारित होना चाहिए। यदि क्रियान्वयन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला मुख्यालय को अवगत कराया जाए, ताकि उसका शीघ्र समाधान हो सके और किसानों को लाभ पहुँचाया जा सके।
बैठक में जिला कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गव्य विकास पदाधिकारी सहित, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, एटीएम, बीटीएम एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।