सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 अगस्त 2025

“आदि कर्मयोगी अभियान” अंतर्गत उत्तरदायी शासन हेतु कार्यशाला का आयोजन…
==============================
समाहरणालय सभागार में उपयुक्त श्री नितीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार “आदि कर्मयोगी अभियान” उत्तरदायी शासन कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जब शासन की योजनाएँ सुदूरवर्ती गाँवों तक समयबद्ध रूप से पहुँचेंगी और उनका लाभ पात्र लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुँचेगा, तभी इस अभियान की वास्तविक सफलता होगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आगे प्रखंड स्तर पर ब्लॉक लेवल ट्रेनर तथा तत्पश्चात पंचायत व ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। ग्राम पंचायतों में कैलेंडरवार प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो और सभी कर्मियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में स्पष्टता रहे।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि जिले के 496 गाँवों, जहाँ अनुसूचित जाति जनसंख्या निवास करती है, वहाँ “आदि सेवा केंद्र” का गठन किया जाएगा। इन केंद्रों का उद्देश्य एक ही मंच पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनना एवं उनके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करना है। सभी विभागों के पदाधिकारी प्रतिदिन एक “आदि सेवा केंद्र” का भ्रमण करेंगे, स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करेंगे तथा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पात्र लाभुकों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार मिशन मोड में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में सहभागी बनाया जाएगा जिससे योजनाओं का प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।