सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 25 अगस्त, 2025

सड़क सुरक्षा एवं जनसुविधा सुनिश्चित करने हेतु पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न….
===============================
सरायकेला-खरसावां : उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा, जनसुविधा एवं नियामकीय अनुपालन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि “नो हेलमेट – नो सीट बेल्ट – नो फ्यूल” की नीति का सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स एवं बैनर पेट्रोल पंप परिसर में अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ सके।
इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पंप परिसर में स्वच्छ शौचालय एवं पेयजल जैसी आवश्यक नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पेट्रोल पंप संचालकों को अपने ट्रेड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन समय-समय पर अद्यतन रखने के लिए भी निर्देशित किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी (Pollution Under Control) प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा, ताकि प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे।