सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 25 अगस्त, 2025

उपायुक्त नें राजनगर प्रखंड अंतर्गत कृषक पाठशाला, राजनगर एवं चापड़ा तसर बागान का किया औचक निरीक्षण…..
___________
सरायकेला-खरसावां : आज औचक क्षेत्र भ्रमण के क्रम में राजनगर प्रखंड अंतर्गत राजनगर पंचायत स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाठशाला की आधारभूत संरचना, प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसानों की सहभागिता एवं संचालित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाली पड़े पशु शेड में शीघ्र पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, फलदार पौधों के बीच इंटर क्रॉपिंग को प्रोत्साहित किया जाए तथा बतख पालन (अंडा एवं मांस उत्पादन दोनों) को पुनः प्रारंभ कर किसानों की आय वृद्धि सुनिश्चित की जाए। साथ ही कृषक पाठशाला में नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर किसानों को आधुनिक तकनीक एवं उन्नत कृषि पद्धतियों से जोड़ने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में डुमरडीहा पंचायत स्थित चापड़ा तसर बागान का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लाभुकों से तसर उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया जैसे – कोकून का संकलन, धागा निर्माण, विपणन की स्थिति एवं आय संवर्धन की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तसर उत्पादन से जुड़े किसानों को तकनीकी सहयोग एवं विपणन तंत्र की सुदृढ़ व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं आय संवर्धन के अवसर प्राप्त हो सकें।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए तत्काल समाधान हेतु ऑन-द-स्टॉप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि किसानों को सरकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने, नियमित मॉनिटरिंग करने एवं संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया जाए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर श्री मलय कुमार, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।