सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 21 अगस्त, 2025
अपर उपायुक्त नें कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं कल्याण अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
सरायकेला-खरसावां : आज अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार द्वारा कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अंचलाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर विभिन्न राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन, समयबद्ध ढंग से अंचल निबंधन, नामांतरण, सीमांकन, भूमि विवाद निपटारा तथा जन-अभियोगों के निवारण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से संबंधित कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करें, ताकि आम नागरिकों को समय पर सुविधाएँ मिल सकें।
प्रखंड भ्रमण के क्रम में अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार ने आज कल्याण अस्पताल, कुचाई का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवा आपूर्ति, साफ-सफाई की स्थिति तथा चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
