Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 21 अगस्त, 2025

Publish Date : 22/08/2025

जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा किया गया स्कूल बसों का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…
============================

सरायकेला-खरसावां : आज दिनांक 21 अगस्त, 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरजा शंकर महतो द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेन इंटरनेशनल स्कूल में परिचालित बसों की जाँच की गई। निरीक्षण के क्रम में सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी वाहनों के आवश्यक कागजात अद्यतन एवं विधिसम्मत हों तथा चालक लाइसेंसधारी और निर्धारित नियमावली के अनुरूप हों। साथ ही सभी बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक एवं परिचालक की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं बस मालिकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री महतो ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी विद्यालय प्रबंधन को समय-समय पर वाहनों की जाँच करानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सड़क सुरक्षा नियमों के अनुरूप ही परिवहन सेवाओं का संचालन हो।