• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 21 अगस्त, 2025

Publish Date : 22/08/2025
jankayankari youjna (6)

उप विकास आयुक्त द्वारा बड़ा आमदा पंचायत का निरीक्षण, कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा…
===============================

सरायकेला-खरसावां : दिनांक 21 अगस्त, 2025 को उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र एवं मनरेगा योजना की स्थिति का आकलन किया गया।

इस अवसर पर अबुआ आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को आवास उपलब्ध कराते हुए गृह प्रवेश संपन्न कराया गया। साथ ही विद्यालय की छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया, जिससे शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में सकारात्मक पहल सुनिश्चित हुई।

निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य केंद्र का भी अवलोकन किया गया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता, आवश्यक औषधियों की नियमित उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत लागू करने और आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को सक्रिय रूप से जोड़ने पर विशेष बल दिया।

निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने पंचायत में अभिलेखों एवं पंजी संधारण की स्थिति की भी समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को नियमित रूप से अद्यतन अभिलेख रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी योजनाओं का कार्यान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि आमजन को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति और पोषण आहार की नियमित निगरानी आवश्यक है। साथ ही मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता एवं रोजगार सृजन पर विशेष बल देने की आवश्यकता है।

अबुआ आवास योजना अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का मूल उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है, जिसके लिए विभागीय स्तर पर सतत प्रयास अपेक्षित हैं।

 

 

jankayankari youjna (2) jankayankari youjna (3) jankayankari youjna (4) jankayankari youjna (5) jankayankari youjna (6) jankayankari youjna (1)