सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 20 अगस्त, 2025

राजनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण….
सरायकेला-खरसावाँ: दिनांक 20 अगस्त, 2025 को जिले के राजनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत बकरा विकास योजना से चयनित 20 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी एवं पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन आधारित आजीविका को प्रोत्साहित करना, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा किसानों एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है।
लाभुकों को परिसंपत्तियों के उपयोग संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही पशुओं की समुचित देखभाल, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण तथा स्वच्छता अपनाने पर विशेष बल दिया गया। उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि समय-समय पर पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।