सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां दिनांक- 19 अगस्त, 2025 प्रेस विज्ञप्ति

कुकड़ू प्रखंड में “पेसा कानून” विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ…
सरायकेला-खरसावां : आज कुकड़ू प्रखंड सभागार में “पेसा कानून” से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मुखियागण, वार्ड सदस्य, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर प्रशिक्षक अमरेश सिन्हा (JITM) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पेसा कानून के प्रावधानों, ग्रामसभा की शक्तियों, अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि ग्रामसभा किस प्रकार स्थानीय प्रशासन एवं विकास कार्यों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेसा कानून से अवगत कराना एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उन्हें सक्षम बनाना है, ताकि गांवों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सहभागिता के साथ विकास कार्यों का संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को व्यवहारिक उदाहरणों एवं समूह चर्चा के माध्यम से पेसा कानून के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया तथा भविष्य में ग्रामसभाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।