सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 19 अगस्त, 2025

साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएँ, त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश….
पंचायत स्तर पर पेंशन शिविर आयोजित कर वंचित लाभुकों को योजना से जोड़ लाभान्वित करने के दिए गए निर्देश…
सरायकेला-खरसावां: आज समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं विधिसम्मत समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान मुख्य रूप से म्यूटेशन, सीमांकन, रैयती जमीन पर अवैध कब्जा, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, नीमडीह प्रखंड में ग्राम प्रधान के रिक्त पदों पर चयन, मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना का लाभ न मिलने, वृद्धा पेंशन योजना का भुगतान कई माह से लंबित रहने जैसे विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आज के जनता दरबार में राजनगर प्रखंड के केण्डमुंडी पंचायत की मुखिया श्रीमती रासमणि हांसदा ने उपायुक्त के समक्ष स्थानीय वृद्ध महिलाओं को कई माह से पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने की समस्या रखी। उन्होंने बताया कि पंचायत के कई वृद्धजन किसी कारणवश पेंशन योजना से वंचित हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर पेंशन योजना से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए तथा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाए।