• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 18 अगस्त 2025

Publish Date : 19/08/2025
dmft meeting (1)

उपायुक्त की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, लंबित योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन एवं पारदर्शिता पर दिया गया बल…
==============================
सरायकेला-खरसावां :- उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) द्वारा प्राप्त निधि से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित हों ताकि जिले के आमजन को शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कि योजनाओं के मूल उद्देश्य की पूर्ति हो सके और अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुँच सके।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत ऐसे संवेदकों की सूची तैयार की जाए, जिनके द्वारा आवंटित कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। साथ ही उनकी अद्यतन स्थिति का परीक्षण करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने वाले एवं अनियमितता करने वाले संवेदकों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा आम जनता तक योजनाओं का लाभ शीघ्र पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए।

 

 

 

dmft meeting (2) dmft meeting (1)