• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक – 05 जून 2025

Publish Date : 06/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न अमृत सरोवर स्थलों पर पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया …

आज दिनांक 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बिरबांस पंचायत के ग्राम खाकुडीह स्थित अमृत सरोवर परिसर में पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार द्विवेदी ने की। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, प्रखंड एवं पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

इस क्रम में दुगधा पंचायत के ग्राम दुगधा, इटागढ़ पंचायत के ग्राम तिरिलडीह, बड़ाकंकड़ा पंचायत के ग्राम मधुपुर तथा नुवागढ़ पंचायत के ग्राम उज्वलपुर स्थित अमृत सरोवरों पर भी पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में प्रखंड एवं पंचायत कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही। मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पौधारोपण सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

word environment day gam (1) word environment day gam (1) word environment day gam