• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 12 अगस्त, 2025

Publish Date : 12/08/2025

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत उपायुक्त ने निर्धारित औषधि का सेवन कर जिलेवासियों को किया जागरूक

समय पर औषधि सेवन और आवश्यक सावधानियों से फाइलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण संभव है – उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ

सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से ही जिले में फाइलेरिया का पूर्ण उन्मूलन संभव है – उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ
==============================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित औषधि का स्वयं सेवन कर जिलेवासियों से भी इस दवा का सेवन करने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि फाइलेरिया (हाथीपाँव) एक दीर्घकालिक एवं मच्छरजनित रोग है, जिसके कारण शरीर के विभिन्न अंगों में स्थायी सूजन हो सकती है। इस रोग का स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है, किंतु समय पर औषधि सेवन और आवश्यक सावधानियों से इससे बचाव एवं नियंत्रण संभव है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सामूहिक औषधि सेवन अभियान (Mass Drug Administration – MDA) के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में घर-घर जाकर अथवा निर्धारित औषधि वितरण केंद्रों के माध्यम से दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है और केवल निम्नलिखित श्रेणियों के व्यक्तियों को छोड़कर सभी को इसका सेवन करना चाहिए—

2 वर्ष से कम आयु के बच्चे

गर्भवती महिलाएँ

गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति

उपायुक्त द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश

1. प्रत्येक पात्र व्यक्ति निर्धारित मात्रा में दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें।

2. दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी की देखरेख में ही करें।

3. घर एवं आसपास पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों का प्रजनन न हो।

4. मच्छरदानी एवं अन्य मच्छररोधी उपायों का नियमित उपयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि सामूहिक प्रयास और जनसहभागिता से जिले में फाइलेरिया का पूर्ण उन्मूलन संभव है। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि अभियान के लक्षित लाभुकों तक 100% औषधि सेवन सुनिश्चित कराया जाए।

इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सरायकेला, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

falaria unmulan (2) falaria unmulan (3) falaria unmulan (2) - Copy - Copy