सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 07 अगस्त, 2025
Publish Date : 12/08/2025

नीमडीह थाना अंतर्गत झिमरी क्षेत्र में अवैध क्वार्टजाइट खनन पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई….
उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के निदेशानुसार नीमडीह थाना अंतर्गत झिमरी क्षेत्र में क्वार्टजाइट खनिज के अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला खनन विभाग एवं नीमडीह थाना की संयुक्त टीम द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।
संयुक्त निरीक्षण के क्रम में स्थल पर अवैध खनन के स्पष्ट साक्ष्य प्राप्त हुए। तत्संबंध में भूमि स्वामी, अनुबंध धारक तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नीमडीह थाना में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उक्त स्थल से अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी (वाहन संख्या – JH05W9604) तथा क्वार्टजाइट खनिज लदे ट्रक (वाहन संख्या – WB37E4245) को जब्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।