सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 02 अगस्त, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण…
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा, अधूरी बाउंड्री वॉल पर जताई नाराजगी, निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के दिए गए निर्देश….
=============================
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने आज गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी, ब्लड जांच केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, महिला एवं पुरुष मरीज वार्ड तथा मेडिसिन विभाग सहित सभी प्रमुख इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधनों तथा मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल परिसर में अधूरे पड़े बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया एवं संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और अधूरी बाउंड्री वॉल संभावित जोखिम का कारण बन सकती है।
निरीक्षण के क्रम मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपति, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया श्री अभय द्विवेदी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।