सूचना भवन, सरायकेला-खरसावाँ प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 02 अगस्त, 2025

ऑटो क्लस्टर सभागार, आदित्यपुर में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट 2025 का आयोजन सम्पन्न…
सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू प्रखंड की विकासात्मक उपलब्धियों का हुआ प्रदर्शन एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान….
सरायकेला-खरसावाँ: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा दिनांक 02 अगस्त, 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट 2025 का भव्य आयोजन ऑटो क्लस्टर परिसर, आदित्यपुर में किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में सरायकेला, गम्हरिया एवं कुकड़ू प्रखंडों में संचालित योजनाओं, नवाचारों एवं जनसहभागिता से प्राप्त उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही आकांक्षी प्रखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायती राज प्रतिनिधियों, विभागीय कर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्णता अभियान जिले के विकास प्रयासों को समेकित रूप में प्रस्तुत करने का एक प्रभावी मंच है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला समूहों की भागीदारी अत्यंत प्रशंसनीय रही है। ऐसे आयोजन कार्यों की सराहना के साथ-साथ अन्य को भी प्रेरित करते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी प्रखंडों में सभी संकेतकों पर संतुलित विकास सुनिश्चित करने हेतु सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि गम्हरिया प्रखंड द्वारा आकांक्षी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करना आप सभी की एकजुटता और परिश्रम का प्रतिफल है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि गम्हरिया के साथ-साथ सरायकेला एवं कुकड़ू प्रखंड भी सभी विकास संकेतकों में अग्रणी बने रहें।
जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास की वास्तविक गति तभी संभव है जब ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि महिला समूहों की आर्थिक सक्रियता, पंचायतों की निगरानी भूमिका एवं विभागीय समन्वय ने जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयासों से गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आकांक्षा हाट के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीण उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई, जिसे आगंतुकों द्वारा अत्यंत सराहना प्राप्त हुई। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा एवं स्वच्छता इत्यादि विषयों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई गई।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया तथा स्टॉल पर प्रदर्शित गतिविधियों की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरीय, सहायक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे।