• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 02 अगस्त, 2025

Publish Date : 01/08/2025

आगामी 2 अगस्त 2025, शनिवार को जिले के विभिन्न पंचायतों मे वित्तीय समावेशन एवं जागरूकता शिविर का होगा आयोजन…
============================

वित्तीय सेवा विभाग (DFS), भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 02 अगस्त, 2025 को सरायकेला-खरसावां जिले की विभिन्न पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय समावेशन सह जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इन शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा त्वरित पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, सभी बैंक खातों के पुनः केवाईसी (RE–KYC) तथा नामांकन (Nomination) से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे।

शिविरों में उपस्थित लाभार्थियों को वित्तीय साक्षरता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा डिजिटल लेन-देन में सतर्कता एवं साइबर धोखाधड़ी से बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

इन शिविरों का आयोजन निम्नलिखित पंचायतों में किया जाएगा:

🔹 आदित्यपुर (गम्हरिया) – बांधडीह, बुरुडीह, छोटागम्हरिया, दुगनी
🔹 चांडिल – घोड़नेगी, रुचाप
🔹 गोबिंदपुर (राजनगर) – कुजू, डुमरडीहा, हेरमा
🔹 ईचागढ़ – टीकर
🔹 खरसावां – जोरडीहा, हरिभान्जा
🔹 कुचाई – गोमियाडीह, पोंडकाटा
🔹 कुकडू – चौरा, परगमा
🔹 नीमडीह – बरेड़ा
🔹 सरायकेला – पठानमारा, गोविंदपुर

जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर वित्तीय समावेशन को सफल बनाएं एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।