सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 28 जुलाई, 2025

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक सम्पन्न…
सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु सभी बैंक अधिकारियों को दिए गए निर्देश…
बैंकिंग सेवाओं को जनसुलभ, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी – उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां
==============================
सरायकेला-खरसावां:- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएमईजीपी, मुद्रा योजना, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे सभी योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप निष्पादन सुनिश्चित करें। राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को लाभ मिल सके।
इसके अतिरिक्त, एजुकेशन लोन के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निष्पादन करते हुए पात्र लाभुकों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने, सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को बिना ठोस कारण के अस्वीकार नहीं करने तथा अस्वीकृत आवेदनों में स्पष्ट कारण अंकित कर संबंधित लाभुक को अविलंब सूचित करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली जनता के विश्वास की नींव है। सभी बैंककर्मी आमजन के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार अपनाएं और उनकी समस्याओं का नियमानुसार त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार का भेदभाव या अभद्र व्यवहार कदापि स्वीकार्य नहीं होगा। सभी अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व समर्पण भाव से करें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक समय पर पहुँच सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वरुण चौधरी, DDM नाबार्ड, डीएम-जीआईसी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक-आरसेटी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।