• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 28 जुलाई, 2025

Publish Date : 28/07/2025
jpsc success (1)

जेपीएससी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को उपायुक्त द्वारा किया गया सम्मानित,युवाओं को दी प्रेरणादायक शुभकामनाएं
==========================================

सरायकेला-खरसावां: जिले के विभिन्न प्रखंडों से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में समाहरणालय स्थित सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने की।

समारोह के दौरान उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी—निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बाँकीरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा तथा सुनील मुर्मू को पुष्पगुच्छ, पुस्तक-पेन एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, विषयगत अभिरुचि इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आने वाले कार्यकाल में कर्तव्यों के निर्वहन हेतु समर्पण, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की सफलता से जिले के अन्य छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और वे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे अभिभावकों का समर्पण, धैर्य और विश्वास अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। अभिभावकों को भी इस गौरवशाली क्षण के लिए बधाई दी गई।

उपायुक्त ने अभ्यर्थियों से बातचीत के क्रम में कहा कि प्रशिक्षण के दौरान वे पूरी निष्ठा से सीखने की प्रक्रिया में शामिल हों और किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने के लिए जिज्ञासा एवं सकारात्मक सोच बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि सेवा में रहते हुए सभी को नियमसम्मत सहयोग प्रदान करें एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

jpsc success (2)  jpsc success (1) jpsc success (4)  jpsc success (3)