• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 26 जुलाई, 2025

Publish Date : 28/07/2025
bati padhao (7) - Copy67

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत बालिका उच्च विद्यालय, सरायकेला में साइबर क्राइम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन…
============================

सरायकेला-खरसावां, 26 जुलाई, 2025:
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार दिनांक 26.07.2025 को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय, सरायकेला में छात्राओं को साइबर अपराध एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में साइबर क्राइम के प्रकार, सोशल मीडिया पर सतर्कता, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता, एवं साइबर बुलिंग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, बालिकाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने हेतु व्यवहारिक उपायों से अवगत कराया गया।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार अनजाने लिंक, संदेश, ईमेल या कॉल से सतर्क रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन (1930) अथवा निकटतम थाना में सूचना देना अनिवार्य है।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं समाज कल्याण विभाग की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहीं। बालिकाओं ने भी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बिंदुवार चर्चा करते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए:

▪️ विद्यालयों एवं छात्रावासों में समय-समय पर साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि बालिकाएं डिजिटल माध्यमों का उपयोग करते समय सजग रहें।

▪️ शिक्षकों एवं वार्डनों को प्रशिक्षित किया जाए, जिससे वे बालिकाओं को साइबर अपराध से जुड़ी परिस्थितियों में मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान कर सकें।

▪️ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों में डिजिटल साक्षरता को सम्मिलित किया जाए, ताकि तकनीकी जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित हो सके।

▪️ समाज कल्याण एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले के अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करने की योजना बनाई जाए।

 

 

bati padhao (3) bati padhao (3)  bati padhao (5) - Copy - Copy bati padhao (7)bati padhao (1) bati padhao (7) bati padhao (8) - Copy