सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 26 जुलाई, 2025
नीमडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जिला खनन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण, अवैध खनन की गतिविधियाँ नहीं पाई गईं…
सरायकेला-खरसावां, 26 जुलाई 2025:
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतप्ति के नेतृत्व में जिला खनन विभाग, नीमडीह अंचल कार्यालय तथा नीमडीह थाना की संयुक्त टीम द्वारा नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदूरपुर, बांदू, हेबेन आदि क्षेत्रों में आज औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि नहीं पाई गई। टीम द्वारा खनन स्थलों की भौतिक स्थिति का अवलोकन किया गया एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। इस निरीक्षण में स्थानीय जनप्रतिनिधि, यथा ग्राम प्रधान एवं मुखिया भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
निरीक्षण दल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में खनिज संसाधनों से संबंधित सभी गतिविधियों पर नियमित निगरानी बनाए रखी जाएगी, ताकि भविष्य में अवैध खनन की किसी भी संभावना को रोका जा सके।