Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 25 जुलाई, 2025

Publish Date : 26/07/2025

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कुकड़ू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित…
================================

सरायकेला-खरसावां: भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संचालित बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियान्वयन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कुकड़ू प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा योजना की रूपरेखा, लाभ, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। उन्होंने किसानों को योजना के अंतर्गत फसल क्षति पर मुआवजा प्रावधान, प्रीमियम दर, नामांकन की अंतिम तिथि तथा दावे की प्रक्रिया से अवगत कराया।

कार्यशाला में प्रखंड के सभी जनसेवक, लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव, कृषक मित्र, विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। उपस्थित कृषकों द्वारा योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर पूछे गए प्रश्नों का समाधान मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यशाला में यह स्पष्ट किया गया कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट/रोग प्रकोप एवं अन्य जोखिमों की स्थिति में फसल क्षति से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना न केवल किसानों की आजीविका की रक्षा करती है, बल्कि कृषि क्षेत्र में स्थिरता और मजबूती भी सुनिश्चित करती है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी-कर्मियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित करें तथा तकनीकी सहयोग के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों का नामांकन सुनिश्चित करें।

कार्यशाला के समापन पर उपस्थित अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर योजना में अपना नामांकन अवश्य कराएं, ताकि आपदा की स्थिति में उन्हें समुचित आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।