सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 23 जुलाई 2025
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त नें की समीक्षा….
विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश…..
____________
आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए तथा योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर डेटा संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए, सेवा वितरण की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुँचे। उन्होंने यह भी कहा कि विकासात्मक अंतराल को दूर करने हेतु नवाचार एवं तकनीकी समावेशन को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य आधारित समयसीमा के अंतर्गत कार्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। जमीनी स्तर पर निगरानी के लिए नियमित फील्ड विजिट अनिवार्य हो तथा जन सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं से संबंधित सभी आंकड़ों को सम्बन्धित पोर्टल पर समय-समय पर अद्यतन किया जाए ताकि मूल्यांकन की प्रक्रिया पारदर्शी और प्रभावी हो। इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु विभागीय समन्वय को आवश्यक बताया गया।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए योजनाओं का समन्वित एवं परिणाम आधारित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, अतः प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही और पारदर्शिता अनिवार्य है।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए सह जिला योजना पदाधिकारी डॉ. अजय तिर्की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया सहित अन्य संबंधित विभागीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
