Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 22 जुलाई, 2025

Publish Date : 26/07/2025
ddc yojana sarvay (5) 67

उप विकास आयुक्त द्वारा कुचाई प्रखंड की विभिन्न योजनाओं का किया गया स्थल निरीक्षण, लाभुकों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश…
=============================

उप विकास आयुक्त, सरायकेला-खरसावां सुश्री रीना हांसदा द्वारा आज कुचाई प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी योजना, टीसीबी (Tranch cum Bund) टेक कॉम्बोर्ट तथा अबुआ आवास योजना का स्थल निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने आम बागवानी योजना के अंतर्गत पौधारोपण, ट्री गार्ड की स्थिति, गड्ढों की खुदाई की गुणवत्ता एवं मजदूरी भुगतान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित लाभुकों एवं श्रमिकों से संवाद कर योजना से संबंधित उनकी संतुष्टि, भुगतान की स्थिति एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

टेक कॉम्बोर्ट योजना अंतर्गत तकनीकी आधारित आजीविका संसाधन केंद्रों की स्थापना, उपयोगिता, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता की स्थिति की भी भौतिक समीक्षा की गई।

अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति, स्वीकृत लाभुकों की सूची, कार्य प्रगति, निर्माण गुणवत्ता तथा सामग्री की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंताओं, रोजगार सेवकों एवं कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने लाभुकों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने तथा योजनाओं की समुचित जानकारी देने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन एवं आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है। कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

ddc yojana sarvay (6)87       ddc yojana sarvay (4)34    ddc yojana sarvay (5) 67