सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 22 जुलाई, 2025

उप विकास आयुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुचाई का औचक निरीक्षण किया गया…
===================================
आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को उप विकास आयुक्त, सरायकेला-खरसावां सुश्री रीना हांसदा द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुचाई का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों से विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का भ्रमण कर कक्षाओं की स्वच्छता, अनुशासन एवं संचालन व्यवस्था का जायजा लिया तथा विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं से संवाद कर साप्ताहिक परीक्षा, पाठ्यक्रम की प्रगति एवं अध्यापन पद्धति की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाएं, आधारभूत संरचना, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, जल संसाधन आदि का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की वस्तुनिष्ठ जानकारी ली गई।
विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने तथा छात्राओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित समस्याओं के शीघ्र समाधान के संबंध में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।