सूचना भवन सरायकेला खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-21-07-2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश…
==============================
आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई तथा समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें,योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें तथा कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही,जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
🔹 आपूर्ति विभाग
ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री डाकिया योजना, चना वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी पात्र लाभुकों का ई-केवाईसी कराते हुए अपात्र नामों को विलोपित करने, तथा समयबद्ध राशन वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। धान अधिप्राप्ति एवं उठाव के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ससमय क्रय एवं द्वितीय किस्त के भुगतान पर जोर दिया गया।
🔹 उद्योग विभाग
पीएम-विश्वकर्मा, पीएम-एफएमई, पीएमईजीपी, ट्रेड आधारित प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा की गई। लक्ष्यानुसार आवेदन प्राप्त कर लाभुकों को चयनित करने एवं बैंक ऋण प्रदान करने हेतु एलडीएम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
🔹 कृषि विभाग
लंबित केवाईसी मामलों के शीघ्र निष्पादन, सभी योग्य किसानों को बीज वितरण तथा केसीसी कवरेज शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
🔹 शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग
विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जर्जर भवनों के मरम्मत हेतु प्रस्ताव समर्पित करने तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए नियमित गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
🔹 स्वास्थ्य विभाग
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टरवार चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति, पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन, टीबी मरीजों हेतु निष्कष्य बास्केट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, IDA-MDA अभियान हेतु एक्शन प्लान तैयार करने एवं VHSND की निर्धारित तिथियों पर सुनिश्चित क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
🔹 नगर विकास विभाग
नगरीय क्षेत्रों में समयबद्ध कचरा उठाव, ड्रेनेज एवं नालियों की सफाई, और पेयजल आपूर्ति समस्याओं के शीघ्र समाधान पर बल दिया गया।
🔹 सामाजिक सुरक्षा विभाग
मुख्यमंत्री माई योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा कर सभी पात्र लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
🔹 पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर नल-जल’ योजना के भौतिक सत्यापन एवं अधिकाधिक पंचायतों की स्टार रेटिंग में सुधार पर बल दिया गया।
🔹 मनरेगा एवं आवास योजना
बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित पीएम आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
🔹 अन्य विभागीय निर्देश
कल्याण, पंचायती राज, पीएम-जन-मान, धरती आबा, सहकारिता, भूमि संरक्षण, खेलकूद, पर्यटन, कला-संस्कृति, कौशल विकास, श्रम आदि विभागों की समीक्षा करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं की नियमित समीक्षा करें, कार्य योजना तैयार करें और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-परियोजना निदेशक आईटीडीए सुश्री रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), जिला परिवहन पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।