• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

सूचना भवन, सरायकेला-खरसावां प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 12 जुलाई, 2025

Publish Date : 14/07/2025
WhatsApp Image 2025-07-12 at 4.43.09 PM (1)

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग, PMJANMAN तथा DAJGUA अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न…

सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त (DDC) सुश्री रीना हांसदा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण अभियान (PM-JANMAN), और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, और मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, जिले में अत्यंत पिछड़ी जनजातियों (PVTGs) के सामाजिक और अधोसंरचनात्मक विकास से संबंधित योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए ग्राम और पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों और ग्राम विकास समितियों की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया।

PM-JANMAN अभियान के तहत स्वीकृत आवासीय विद्यालय, छात्रावास, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल आपूर्ति और विद्युतीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित योजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए, उप विकास आयुक्त ने उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
वहीं, DAJGUA योजना के अंतर्गत कौशल विकास, स्वरोजगार, ऋण सहायता और शिक्षा प्रोत्साहन से संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए, उन्होंने सभी प्रखंडों में आयोजित शिविरों से प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन और लंबित मामलों को संबंधित पोर्टल पर अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने योजना के लक्ष्यों की त्वरित पूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजनाओं के कवरेज, आधार सीडिंग, डीबीटी सत्यापन, और जनजातीय छात्रावासों के समुचित संचालन की भी समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का व्यापक उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संचालित योजनाओं का सुचारू, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है, ताकि जिले के अत्यंत पिछड़े और जनजातीय समुदायों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकें।

इस बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारीगण, तकनीकी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

WhatsApp Image 2025-07-12 at 4.43.09 PM (1)